शनिवार, 2 जून 2007

विभिन्न योजनांतर्गत व्यय

विभिन्न योजनांतर्गत व्यय

असलम खान ब्‍यूरो प्रमुख मुरैना

मुरैना 1 जून07- जिला पंचायत द्वारा विभिन्न शासकीय योजनांतर्गत माह अप्रेल में राशि व्यय की गई । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 16 लाख 32 हजार 236 रूपये, रसाई घर एवं स्टोर निर्माण में 97 लाख 20 हजार रूपये व्यय किये गये । उक्त माह में डी आर डी ए प्रशासन मद में 6 लाख 8 हजार रूपये, सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजनांतर्गत 1 करोड़ 53 लाख 70 हजार 787 रूपये, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना अंतर्गत 79 हजार 488 रूपये, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत 21 लाख 99 हजार 533 रूपये, अधोसंरचना गोकुल ग्राम मदान्तर्गत 36 लाख 35 हजार 510 रूपये का व्यय किया गया । अप्रेल माह के आय व्यय का अनुमोदन विगत दिवस जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :