शुक्रवार, 1 जून 2007

लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

 

मुरैना 31 मई07- ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुरैना जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय और खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है । जिला स्तरीय शिविरों में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ खंड स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि पोरसा विकासखंड के ग्राम कसमडा में 6 जून को और कुरैठा में 6 फरवरी2008 को, अम्बाह के ग्राम कुथियाना में 11 जुलाई, मुरैना के ग्राम गढ़ाजर में 8 अगस्त को, और नूराबाद में 13 फरवरी 2008 को, जौरा के ग्राम टिकटौली गुर्जर में 21 नवम्बर को, पहाडगढके ग्राम खिरौरा में 26 सितम्बर को और ग्राम चिन्नौनी करैरा में 20 दिसम्बर को, कैलारस के ग्राम मामचोन में 19 सितम्बर को और तोरिका में 26 मार्च 2008 को तथा सबलगढ के जावरौल में 25 अक्टूबर और रामपहाड़ी में 28 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शिविरों में शीर्षस्थ अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर विकास उपस्थित रहेंगे ।

       इसी प्रकार विकास खंड पोरसा के ग्राम महुआ में 6 सितम्बर को, अम्बाह के धनसुला में 4 अक्टूबर को और कुकथरी में 14 फरवरी को, मुरैना के ग्राम मातावसैया में 14 नवम्बर को, जौरा के ग्राम देवगढ में 9 अगस्त को और कुम्हेरी में 21 फरवरी को, पहाडगढ के ग्राम खिटोरा में 26 सितम्बर और कन्हार में 20 फरवरी को, कैलारस के ग्राम रीजौनी में 19 दिसम्बर को तथा सबलगढ के ग्राम राजा का तोर में 26 जुलाई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शिविरों के शीर्षस्थ अधिकारी अपर कलेक्टर राजस्व रहेंगे ।

       विकासखंड पोरसा के ग्राम रछेड़ में 5 जुलाई, उसेद में 1 अगस्त, नगरा में 3 अक्टूबर, धर्मगढ में 8 नवम्बर, नन्द का पुरा में 5 दिसम्बर, कोंथरकला में 2 जनवरी और कीचौल में 5 मार्च को, अम्बाह विकास खंड के ग्राम खडियाहार में 7 जून, लहर में 2 अगस्त, दिमनी में 12 सितम्बर, सांगौली में 7 नवम्बर, किर्रायच में 6 दिसम्बर, थरा में 10 जनवरी और रिठौना में 12 मार्च को तथा मुरैना विकास खंड के ग्राम रिठौराकंला में 13 जून, मुरैना गांव में 4 जुलाई, बरेण्डा में 5 सितम्बर, दीखतपुरा में 10 अक्टूबर, जखौना में 12 दिसम्बर, धनेला में 9 जनवरी और मिरघान में 13 मार्च को खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे ।

       विकासखंड जौरा के ग्राम विण्डवा में 14 जून, खांडौली में 12 जुलाई, निटहरा में 13 सितम्बर, सुमावली में 11 अक्टूबर, सिलायथा में 13 दिसम्बर, रूअर (मैनाबसई) में 17 जनवरी और मुद्रावजा में 19 मार्च को, पहाडगढ विकास खंड के ग्राम अहरोली में 21 जून, उत्तमपुरा में 25 जुलाई, पहाडगढ में 16 अगस्त, सेंथरीमें 18 अक्टूबर, परसोटा में 28 नवम्बर, अगरौता में 16 जनवरी और धौंधा में 20 मार्च को, कैलारस विकास खंड के ग्राम नैपरी में 20 जून, गोल्हारी में 18 जुलाई, तिलोजरी में 22 अगस्त, सुजर्मा में 17 अक्टूबर, बधरेंटा में 15 नवम्बर, दीपेरा में 23 जनवरी और ब्रह्मवाजना में 27 फरवरी को तथा सबलगढ़ विकास खंड के ग्राम किशोरगढ में 28 जून, मॉगरोल में 29 अगस्त, कुल्हौली में 27 सितम्बर, रामपुर कंला में 25 नवम्बर, टेंटरा में 26 दिसम्बर, अटार में 30 जनवरी और डबेरा में 27 मार्च को खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर लगेंगे । इन शिविरों के शीर्षस्थ अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहेंगे और खंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :