शुक्रवार, 1 जून 2007

प्रतिष्ठा योजना में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

प्रतिष्ठा योजना में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

 

मुरैना 30 मई07- प्रतिष्ठा योजना के अन्तर्गत सफाई कामगारों को विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जायेगा । इसके लिए जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा 10 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।

       कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षणार्थी को पांच सौ रूपये प्रतिमाह शिष्यवृत्ति दी जायेगी तथा प्रशिक्षण उपरांत राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराया जायेगा ।

       प्रशिक्षण में प्रवेश और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक का सफाई कामगार और जिले का निवासी होना जरूरी है । आवेदक की उम्र 16 से 45 वर्ष के बीच होना चाहियें तथा शैक्षणिक योग्यता 5 वीं, 8 वीं एवं 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहियें । प्रशिक्षणार्थीको मोटर बाइंडिंग, बैल्ंडिग, पिलम्बर, मोवाइल फोन रिपेयरिंग, ब्रेकरी, कारपेंटरी, टू व्हीलर रिपेयरिंग, व्यूटी पार्लर आदि व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :