कैरोसिन से चलते दो ऑटो पकड़े
संजय गुप्ता (मांडिल) - जिला संवाददाता – मुरैना
मुरैना 25 मई07- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान मुरैना नगर में कैरोसिन से चलते हुए दो ऑटो पकडे गये तथा विभिन्न होटलों से घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किये गये ।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आशकृत तिवारी के अनुसार वाहनों की जांच के दौरान श्री विवेक सिकरवार के ऑटो क्रमांक एम.पी.06- टी 0259 और श्री श्याम सिंह वैश्य के ऑटो क्रमांक एम.पी.06- टी 0322 को कैरोसिन से चलते हुए पकड़ा गया । दोनों ऑटो जप्त कर थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में रखे गये हैं । इसी प्रकार ब्रिज स्वीट एण्ड स्नेक सेंटर, विमल मिष्ठान भंडार और अक्षयकुमार जैन होटल से एक-एक तथा राहुल जलपान गृह से दो घरेलू गैस के सिलेण्डर जप्त किये गये । घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग पाये जाने तथा कैरोसिन से वाहन संचालन पाये जाने के कारण संबंधितों के विरूध्द अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें