मंगलवार, 29 मई 2007

मोरों की मौत पर ग्रामीणों से अपील

मोरों की मौत पर ग्रामीणों से अपील

संजय गुप्‍ता (मांडिल) जिला संवाददाता

मुरैना 28 मई07- वन संरक्षक श्री जयप्रकाश नारायण तथा कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी ने नागरिकों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने घर के बाहर तथा गांव के आसपास जहां मोरों का अक्सर निवास हो, पीने के पानी की व्यवस्था करें, ताकि राष्ट्रीय पक्षी मोर की पानी के अभाव में मृत्यु न होने पाये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :