डेरा डालो अभियान की समीक्षा 2 जून को
मुरैना 30 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 2 जून को डेरा डालो अभियान केतहत विभाग वार प्राप्त समस्याओं के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी ।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 2 जून को प्रात: 10.30 बजे राजस्व विभाग की समीक्षा की जायेगी । पूर्वान्ह 11.30 बजे खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता और खाद्य विभाग के अधिकारी, दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बेठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहेंगे । इसी प्रकार दोपहर 12.30 बजे से महिला बाल विकास विभाग, दोपहर 1 बजे पंचायत एवं सामाजिक न्याय, दोपहर 1.30 बजे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अपरान्ह 2 बजे शिक्षा, अपरान्ह 2.30 बजे कृषि तथा अपरान्ह 3 बजे पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा की जायेगी । इन बैठकों में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेगें
इन सभी बैठकों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें