मंगलवार, 29 मई 2007

निशक्तजन छात्रवृत्ति में वृध्दि

निशक्तजन छात्रवृत्ति में वृध्दि

संजय गुप्‍ता (मांडिल) जिला संवाददाता

मुरैना 28 मई07- राज्य शासन के निर्णय अनुसार अब मध्य प्रदेश के प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर एवं तकनीकी पाठयक्रमों में अध्ययन करने वाले निशक्तजनों को बढी हुंई दर पर छात्रवृत्ति दी जायेगी ।

       प्राथमिक स्तर के बच्चों को 25 रूपये के स्थान पर 50 रूपये, माध्यमिक स्तर के बच्चों को 30 रूपये के स्थान पर अब बालक को 75 रूपये और बालिका को 100 रूपये दिये जायेगें । इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक स्तर पर प्रचलित दर गैर छात्रावासी बालक को 140 रूपये के स्थान पर 200 रूपये और बालिका को 250 रूपये मिलेंगे ।

       स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के गैर छात्रावासी को 125 रूपये के स्थान पर 300 रूपये तथा छात्रावासी बालक को 400 रूपये और बालिका को 450 रूपये दिये जायेंगे । स्वैच्छिक संस्थाओं के अंतवासियों को 300 रूपये की भरण पोषण दर भी अब पुनरीक्षित कर 600 रूपये कर दी गई हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :