संभागीय शालेय बेडमिंटन-टेविल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ
मुरैना 21 सितम्बर 2007//स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में संभागीय शालेय बेडमिटंन एवं टेविल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई । प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में मेजवान मुरैना के बालक वालिकाओं ने बढ़त हांसिल की । क्रीडाकक्ष से श्री सुरेश शर्मा ने बताया कि वेडमिंटन वालक (सीनियर वर्ग ) में मुरैना, श्योपुर, दतिया तथा ग्वालियर ने सेमीफायनल में प्रवेश किया। जूनियर वर्ग में मुरैना भिण्ड तथा शिवपुरी ने सेमीफायनल में प्रवेश किया है । मिनी वर्ग में दतिया तथा ग्वालियर ने प्रवेश किया । जब कि मुरैना ने श्योपुर को सेमीफायनल में हराकर फायनल में प्रवेश किया ।
बेडमिटन बालिका वर्ग (सीनियर) में ग्वालियर विरूध्द दतिया के मध्य सेमीफायनल मेंच खेला जायेगा । जबकि मुरैना ने फायनल में अपना स्थान बनाया है । जूनियर वर्ग में भी ग्वालियर विरूध्द दतिया के मध्य सेमीफायनल मेंच होगा । मुरैना ने अपना फायनल में स्थान निश्चित किया है । मिनी वर्ग में ग्वालियर विरूध्द मुरैना के मध्य फायनल मेच खेला जायेगा ।
टेविल टेनिस बालक वर्ग (सीनियर) में मुरैना बनाम अशोक नगर के मध्य खेले गये फायनल मेच में मुरैना ने विजयश्री प्राप्त की । मिनी वर्ग में भी मुरैना ने शिवपुरी को फायनल में पराजित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें