अजा-अजजा के आवेदकों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 22 सितम्बर तक आमंत्रित
मुरैना 18 सितम्बर2007 // प्रदेश की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के आवेदकों को डाटा एन्ट्री आपरेटर एण्ड कम्प्यूटर एप्लीकेशन में नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिये आवेदन-पत्र आगामी 22 सितंबर तक आमंत्रित किये गये हैं। महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रखा गया है। प्रशिक्षण पाने वाले आवेदक को 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जायेगी। यह छह माह का प्रशिक्षण एक अक्टूबर, 2007 से प्रारंभ होगा।
प्रशिक्षण के लिये पात्रता की शर्तों में आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष एक अक्टूबर, 2007 की स्थिति में होना चाहिये। आवेदक को हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण तथा मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिये। हायर सेकेण्डरी के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट के अनुसार चयन किया जायेगा।
आरक्षण के तहत 30 प्रतिशत स्थान महिला आवेदकों के लिये आरक्षित तथा तीन प्रतिशत स्थान नि:शक्तजनों के लिये आरक्षित रखे गये हैं। प्रत्येक संस्था में 30 सीट्स/स्थान रहेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर, 2007 निर्धारित है। आवेदन संबंधित संस्था में अपरान्ह 3.00 बजे तक जमा होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें