शनिवार, 22 सितंबर 2007

कलेक्टर द्वारा जिम के लिए भूमि पूजन

कलेक्टर द्वारा जिम के लिए भूमि पूजन

मुरैना 20 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज शहर के मध्य स्थित जीवाजी क्लब में सर्व सुविधायुक्त जिम (व्यायाम शाला )के लिए भूमि पूजन किया । इस व्यायाम शाला के भवन निर्माण और खेल एवं व्यायाम उपकरणों पर लगभग 15 लाख रूपये का व्यय आयेगा । भूमि पूजन के इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री हरी सिंह यादव, समाज सेवी श्री मोहन लाल गर्ग, एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल तथा विभागीय अधिकारी और खेल प्रेमी जन उपस्थित थे ।

       इस अवसर पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि नगर मेंकाफी दिनोंसे एक अच्छी और सर्व सुविधा युक्त व्यायाम शालाकी कमी महसूसकी जा रही थी और नागरिकोंद्वाराभी इसके लिए आये दिन मांग की जा रही थी इस जिम के बन जाने पर नागरिकों की बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति होगी और शहर के मध्य में एक सर्वसुविधा युक्त् व्यायाम शाला नागरिकों को उपलब्ध हो सकेगी । उन्होंने विधिवत पूजन कर तथा गेंती चलाकर व्यायाम शालाकी आधार शिला रखी

कोई टिप्पणी नहीं :