मंगलवार, 18 सितंबर 2007

मृतक के परिजन को सहायता मंजूर

मृतक के परिजन को सहायता मंजूर

मुरैना 17 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सड़क दुर्घटना में मृत्त राहुल के परिजन को रेडक्रॉस मद से दस हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है । गत 16 सितम्बर को मुरैना अम्बाह मार्ग पर मार्शल जीप की दुर्घटना से 13 वर्षीय बालक राहुल राठौर की मृत्यु हो गई थी । मृतक के परिजन को यह सहायता राशि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुरैना और तहसीलदार मुरैना के प्रतिवेदन के आधार पर स्वीकृत की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :