आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी
मुरैना 18सितम्बर 2007 // एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना शहर और पोरसा में जारी अनंतिम सूची के आधार पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पश्चात जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति के अनुमोदन अनुसार आंगनवाडी कार्यकक्र्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार परियोजना मुरैना शहर में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर केन्द्र क्रमांक 232 में श्रीमती सीता पाण्डे चयनित और श्रीमती अनिता शर्मा प्रतीक्षारत, 233 में श्रीमती सर्वेश चयनित और श्रीमती मंजूरानी प्रतीक्षारत, 234 में श्रीमती लाड़ली चयनित और श्रीमती कमलेश प्रतीक्षारत, 49 में श्रीमती दीपा चयनित और श्रीमती नीरज प्रतीक्षारत, 235 में श्रीमती सुमन चयनित और श्रीमती सीमा प्रतीक्षारत, 236 में श्रीमती शकीलावानों चयनित, 237 में श्रीमती अनिता चयनित और श्रीमती सोनादेवी प्रतीक्षारत, 137 में श्रीमती सीमा चयनित और श्रीमती रजनी प्रतीक्षारत, 238 में श्रीमती नीतू चयनित और श्रीमती रामसिया प्रतीक्षारत, 239 में श्रीमती सरस्वती चयनित और श्रीमती सुनिता प्रतीक्षारत, 240 में श्रीमती अंगूरी देवी चयनित और श्रीमती शशि प्रतीक्षारत, 241 में श्रीमती गिरजा चयनित और श्रीमती सुनिता प्रतीक्षारत, 242 में श्रीमती नीलम चयनित और श्रीमती गीता प्रतीक्षारत, 243 में श्रीमती निर्मला चयनित और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षारत तथा 244 में श्रीमती साधना चयनित और श्रीमती मंजू प्रतीक्षारत स्थान पर रखी गई हैं ।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद पर केन्द्र क्रमांक 6 में श्रीमती शारदा चयनित और श्रीमती भारती प्रतीक्षारत , 232 में श्रीमती गीता चयनित और श्रीमती कल्पना प्रतीक्षारत, 233 में श्रीमती सुनिता चयनित और श्रीमती कमलेश प्रतीक्षारत, 236 में श्रीमती रंजना चयनित और श्रीमती अनिता प्रतीक्षारत, 118 में श्रीमती बदरू निशा चयनित और श्रीमती प्रियंका प्रतीक्षारत, 122 में श्रीमती बालावाई चयनित और श्रीमती मंजू प्रतीक्षारत, 135 में श्रीमती अखिलेश चयनित और श्रीमती सुरभि प्रतीक्षारत, 158 में श्रीमती संगीता चयनित और श्रीमती नीलम प्रतीक्षारत , 238 में श्रीमती नीलम खरे चयनित और श्रीमती लक्ष्मी प्रतीक्षारत, 239 में श्रीमती छाया चयनित और श्रीमती पूनम प्रतीक्षारत, 242 में श्रीमती बवीता चयनित और श्रीमती मिथलेश प्रतीक्षारत, 204 में श्रीमती लक्ष्मी चयनित और श्रीमती बेवी देवी प्रतीक्षारत, 243 में श्रीमती रामदुलारी चयनित और श्रीमती दीपमाला प्रतीक्षारत, 244 में श्रीमती कमलेश चयनित और श्रीमती मीरा प्रतीक्षारत तथा 243 में श्रीमती ममता, 235 में श्रीमती शशि, 237 में श्रीमती कमलेश , 240 में श्रीमती गीता और 241 में श्रीमती रामकली चयनित हुई हैं ।
इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा में आंगवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर ग्राम उदय सिंह की गढिया में श्रीमती सरिका चयनित और श्रीमती रमा प्रतीक्षारत, निवाजी का पुरा में श्रीमती ऊषा चयनित और श्रीमती पिंकी प्रतीक्षारत, खोड में श्रीमती अर्चना चयनित और श्रीमती रमा प्रतीक्षारत, मने का पुरा में श्रीमती सुनीता जाटव चयनित और श्रीमती स्नेहलता प्रतीक्षारत, पान का पुरा में श्रीमती रामबेटी चयनित और श्रीमती बन्दना तोमर प्रतीक्षारत, खडिया में श्रीमती कल्पना चयनित और श्रीमती वर्षा प्रतीक्षारत, बल्की का पुरा में श्रीमती मंजू तोमर चयनित, धर्म पुरा में में श्रीमती सुविधा चयनित और श्रीमती शोभा कुमारी प्रतीक्षारत, रिठौरा मजदिगढ़ में श्रीमती शंकरवती चयनित, वमूरका पुरा में श्रीमती संगीता चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, नया बांस में श्रीमती रेखा उर्फ गुड्डी चयनित, नाहर का पुरा में श्रीमती सरोज चयनित और श्रीमती ललिता प्रतीक्षारत, गोहदू पुरा में श्रीमती रजनी चयनित और श्रीमती ऊषा प्रतीक्षारत, पूठा श्यामपुर में श्रीमती रीना चयनित और श्रीमती रेनू प्रतीक्षारत, चक्की पुरा में श्रीमती मालती चयनित और श्रीमती मीरा प्रतीक्षारत, बेद सिंह का पुरा में कु. शशि चयनित और श्रीमती सुमन प्रतीक्षारत, हरिहर का पुरा में श्रीमती नीलम चयनित और श्रीमती रीना प्रतीक्षारत, गोरेलाल का पुरा में श्रीमती सरिता चयनित और श्रीमती सविता प्रतीक्षारत तथा भजन का पुरा में श्रीमती अर्चना चयनित और श्रीमती आरती प्रतीक्षारत सूची में नियुक्त की गई हैं।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद पर ग्राम धर्म पुरा में श्रीमती शशि चयनित और कु.सन्नी प्रतीक्षारत, नाहर का पुरा में श्रीमती सरोज चयनित, गोहदू पुरा में श्रीमती मालती चयनित, भजन पुरा में श्रीमती विटोली चयनित और श्रीमती मीना प्रतीक्षारत, खडिया में श्रीमती मंजुवाला चयनित और श्रीमती सुकेशनी प्रतीक्षारत पूठा श्यामपुर में श्रीमती राधा चयनित और श्रीमती शारदा प्रतीक्षारत, चक्की पुरा में श्रीमती संजू चयनित, पान का पुरा में श्रीमती कल्पना चयनित और श्रीमती सीमा प्रतीक्षारत, गोरेलाल का पुरा में श्रीमती रजनी चयनित, छत्त का पुरा में श्रीमती प्रवीण कुमारी चयनित और श्रीमती पूजा प्रतीक्षारत, नया पुरा में श्रीमती कुसुमा चयनित, पाली का पुरा में कु. सीमा चयनित और श्रीमती ऊषा प्रतीक्षारत, खोड (उसैद) में श्रीमती सुषमा चयनित और श्रीमती नीरज प्रतीक्षारत, भानपुरा में श्रीमती नीतू चयनित, ओरेठी में श्रीमती गुड्डन चयनित और श्रीमती निशा प्रतीक्षारत, कदकौली में श्रीमती मीरा चयनित, वमूर का पुरा में श्रीमती सुनीता चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत, सेंथरा वाढई में श्रीमती संगीता और श्रीमती सोनावाई चयनित और श्रीमती रामावाई प्रतीक्षारत, गुर्जरन का पुरा में श्रीमती शीला चयनित, दोहरेटा में श्रीमती
विमलेश चयनित और श्रीमती विद्यावती प्रतीक्षारत, शिकाहारा में श्रीमती शारदा चयनित और श्रीमती नीतू सिंह प्रतीक्षारत मने का पुरा में श्रीमती रेखा चयनित और श्रीमती रूपा प्रतीक्षारत, निवाजी का पुरा में श्रीमती अंजना चयनित हुई है । बेदसिंह का पुरा में अंक सूची कूट रचित होने से श्रीमती राधा हरी सिंह की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है । प्रतीक्षा सूची के नाम एक वर्ष तक के लिए मान्य रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें