शुक्रवार, 21 सितंबर 2007

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिचित हो – कलेक्टर

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिचित हो कलेक्टर

मुरैना 20सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज राजस्व कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को सिटीजन चार्टर में निर्धारित समय सीमा के अन्दर राजस्व प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने बैंक ऋण की बसूली की कम प्रगति के लिए अम्बाह, पोरसा और सबलगढ़ के तहसीलदार और नायब तहसीलदार के विरूध्द कार्रवाई हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, समस्त एस.डी.ओ.तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने कहा कि एस.डी.ओ.अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करें, और अविवादित वंटवारा नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों का समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करायें । उन्होने कहा कि सीमांकन के दर्ज प्रकरणों का निपटारा इस माह के अंत तक अनिवार्य रूपसे किया जाय । उन्होंने कहा कि पट्टेदारों के कब्जे का सत्यापन करें, और किसी अन्य का कब्जा पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि ऊवड खावड़ जमीन को समतल करायें, इसके लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि परख कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों के साथ हर माह समीक्षा कर उनके द्वारा प्रस्तुत जानकारी की वस्तुस्थिति का आंकलन किया जाय । उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का प्रति सप्ताह पेशी कर शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाय । उन्होंने विभिन्न राजस्व मदों में बसूली की प्रगति की समीक्षा की और कैलारस को छोड़कर शेष सभी तहसीलों की बसूली पर असंतोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि गत वर्ष बैंक ऋणों की बसूली में जिले ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया था । इस वर्ष प्रथम आने के प्रयास किये जांय । उन्होंने कहा कि बैंक बसूली के लक्ष्य की जाप्ति के लिए बडे बकायादारों को नई आर.आर.सी. जारी कार्रवाई की जाय । उन्होंने अभी तक की बसूली की प्रगति की समीक्षा की और कम बसूली पाये जाने पर अम्बाह, पोरसा और सबलगढ़ के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।

कोई टिप्पणी नहीं :