मंगलवार, 18 सितंबर 2007

हज यात्रियों को टीकाकरण की सुविधा

हज यात्रियों को टीकाकरण की सुविधा

मुरैना 17 सितम्बर 2007 // मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार मुरैना जिले से जाने वाले हज यात्रियों को पोलियो वैक्सीन की दो खुराक देने की व्यवस्था जिला चिकित्सालय मुरैना में की गई है । हज यात्री जिला चिकित्सालय मुरैना के टीकाकरण कक्ष में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं । प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट साइज के दो फोटो और निवास प्रमाण की पुष्टि हेतु राशन कार्ड अथवा परिचय पत्र की प्रतिलिपि साथ लाना होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :