शालेय संभागीय बेडमिन्टन एवं टेनिस प्रतियोगिता आज से
मुरैना 19 सितम्बर 2007 // शालेय संभागीय बेडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में 20 सितम्बर से आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता को आयोजित करने हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री हरीसिंह यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक देशवाल एवं अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा के संरक्षण में एक समिति का गठन किया गया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार प्रतियोगिता में ग्वालियर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर तथा मुरैना के बालक-बालिकायें भाग लेंगी । प्रतियोगिता में लगभग 450 प्रतियोगियों द्वारा भाग लिया जायेगा । प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु समितियों का गठन किया गया है । जिसमें सुरक्षा समिति संयोजक नगर निरीक्षक मुरैना, सफाई एवं पेयजल व्यवस्था संयोजक मुख्य नगर पालिका मुरैना, प्राथमिक उपचार समिति संयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरैना, प्रचार-प्रसार जनसंपर्क अधिकारी मुरैना, आवास व्यवस्था संयोजक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरैना होगे । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालकों के लिए अशा.उ.मा. वि. मदर टेरेसा, अशा. उ.मा. वि. ऋषीगालब, अशा.उ.मा.वि.जे.एस., अशा. बालक मा.वि. बा.क्र.2 मुरैना और बालिकाओं के लिए शा.कन्या उ.मा.वि.क्रमांक 1, अशा.एस.डी.एम., अशा.एशियन उ.मा.वि.मुरैना में आवास व्यवस्था की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें