बीमार और बंद लघु उद्योगों हेतु '' उद्योग मित्र योजना '' पुन: प्रारंभ
मुरैना 21 सितम्बर 2007 // महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अनुसार राज्य शासन द्वारा बीमार और बंद उद्योगों को चालू कराने के लिए ''उद्योग मित्र योजना '' पुन: प्रारंभ कर दी गई है । योजनान्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सभी लघु उद्योग इसका लाभ पात्रता एवं नियमानुसार ले सकते हैं । योजनान्तर्गत आवेदन- पत्र प्रस्तुत करने की अवधि आदेश जारी होने के 6 माह अर्थात 31 जनवरी 08 तक रहेगी तथा प्रकरणों के निराकरण की तिथि 31 मार्च 2008 होगी । योजनान्तर्गत विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना में संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें