शुक्रवार, 21 सितंबर 2007

अमानक स्तर के बीज का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

अमानक स्तर के बीज का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

मुरैना 20 सितम्बर 2007/बीज अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री एन.आर.भास्कर ने 9 भंडारों पर भंडारित अमानक स्तर के वाजरा बीज का क्रय विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है ।

       बीज निरीक्षकों द्वारा अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी पोरसा, कृषि सेवा केन्द्र अग्रसेन बीज भंडार मुरैना, महाकाल कृषि सेवा केन्द्र और भदौरिया बीज भंडार अम्बह तथा गोयल एग्रो ट्रेडर्स, दर्शन लाल ओमप्रकाश, गोविन्द बीज भंडार और गर्ग बीज भंडार कैलारस के यहां से बीज नमूने प्राप्त कर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला ग्वालियर को भेजे गये थे । प्रयोग शाला द्वारा परीक्षण उपरांत उक्त बीज नमूनों को अमानक स्तर का पाये जाने पर उप संचालक द्वारा बीज नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के तहत उक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :