खेलों में अनुशासन परम आवश्यक – गुप्ता
मुरैना 20 सितम्बर 2007 // स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में आज शालेय संभागीय टेविल टेनिस एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का विधिवत उद्धाटन हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी श्री कैलास चन्द्र गुप्ता ने अपने उद्वोधन में खिलाड़ियों से अपने जीवन में अनुशासित रहने तथा खेलों में अनुशासन को परम आवश्यक बताया । इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे श्री सी.एम. उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में प्रतियोगिता की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा खिलाडियों को शुभकामनायें दीं । आभार श्री आर.डी.तिवारी जिला क्रीडा निरीक्षक मुरैना ने व्यक्त किया ।
उक्त प्रतियोगिता में ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के ग्वालियर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, भिण्ड, श्योपुर तथा मुरैना जिले के लगभग 450 प्रतियोगी भाग लेंगे । कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर ने किया ।
उदघाटन समारोह के अवसर पर सर्व श्री महेन्द्र पवार, राजेन्द्र तोमर, बनवारी पचौरी, गोविन्द तोमर, राजकुमार जादौन, विजेन्द्र तोमर, राजवीर राजपूत, सतेन्द्र जैन, राजेन्द्र शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें