मंगलवार, 18 सितंबर 2007

खाद्यान्न वितरण के समय पटवारी, कोटवार और सचिव भी उपस्थित रहेंगे

खाद्यान्न वितरण के समय पटवारी, कोटवार और सचिव भी उपस्थित रहेंगे

मुरैना 17 सितम्बर 2007// जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को सुगम बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक माह 21, 22 और 23 तारीख को नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न एवं कैरोसिन वितरण की नई वितरण व्यवस्था प्रारंभ की गई है । अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुरैना श्री विजय अग्रवाल ने राजस्व अधिकारियों को संवेदन शील क्षेत्र पर विशेष निगरानी रखने तथा वितरण के समय नोडल अधिकारी के अलावा पटवारी, कोटवार और ग्राम पंचायत के सचिव को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :