शुक्रवार, 21 सितंबर 2007

उचित मूल्य दुकानों से आज से होगा खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण

उचित मूल्य दुकानों से आज से होगा खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण

मुरैना 20 सितम्बर 2007/ ग्रामीण उपभोक्ताओं को अब खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन की प्राप्ति के लिए दुकानों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पडेगें । अब समस्त खाद्यान्न सामग्री और कैरोसिन का वितरण उन्हें हर माह की 21, 22 और 23 तारीख को किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि नई वितरण व्यवस्था के तहत प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं । नियुक्त नोडल अधिकारी 21, 22 और 23 तारीख को निर्दिष्ट दुकान पर उपस्थित रह कर अपने समक्ष में खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण करायेंगे । सामग्री वितरण के समय नोडल अधिकारी के अलावा सम्बधित पटवारी, कोटवार और ग्राम पंचायत के सचिव भी उपस्थित रहेंगे । नोडल अधिकारियों को दुकान के स्टॉक रजिस्टर का संधारण कराने तथा एक व्यक्ति को केवल एक राशन कार्ड पर ही खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए गये हैं । नोडल अधिकारी सामग्री वितरण के पश्चात अपना प्रतिवेदन जिला खाद्य कार्यालय एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :