शनिवार, 22 सितंबर 2007

संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक की अंतिम चयन सूची जारी

संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक की अंतिम चयन सूची जारी

मुरैना 21 सितम्बर 2007 // मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत श्री अशोक देशवाल द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 की अंतिम चयन सूची का प्रकाशन कर दिया है । चयनित सूची में अन्य पिछडा वर्ग से हिन्दी विषय हेतु श्री धर्मावीर सिंह वर्मा चयनित और श्री देवी सिंह कुशवाह और श्री रियायुद्दीन कुर्रेशी को प्रतीक्षारत, जीव विज्ञान विषय हेतु श्री अनवर खान चयनित और श्री महेश कुमार चौरसिया और श्री बृजेन्द्र सिंह को प्रतीक्षा और अंग्रेजी विषय हेतु श्री संजय शिवहरे चयनित और श्रीमती कंचनलता और श्री हरेन्द्र सिंह चौधरी को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :