आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी
मुरैना 21 सितम्बर 2007// एकीकृत बाल विकास परियोजना पहाडगढ़ में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है। इस सूची पर किसी भी प्रकार की आपत्ति 28 सितम्बर तक संबंधित परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है । आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र पटवापुरा में श्रीमती मीना त्यागी चयनित और श्रीमती रमा तिवारी प्रतीक्षारत, शंकरपुर में श्रीमती ममता कुशवाह चयनित, सूखापुरा नवीन में श्रीमती स्मृति सिकरवार चयनित और कु. अंशु सिकरवार प्रतीक्षारत, चौधरीपुरा में श्रीमती साधना सिकरवार चयनित और श्रीमती गीता देवी प्रतीक्षारत, अवस्थीपुरा में श्रीमती गीता देवी चयनित और श्रीमती नीरज शर्मा प्रतीक्षारत, चचेडीपुरा में कु. सुमिला कुशवाह चयनित, झौर का पुरा में श्रीमती सपना शर्मा चयनित, कौआखोह में श्रीमती रचना सिकरवार चयनित, हमीरपुर में श्रीमती रामा सिकरवार चयनित, धाकडपुरा में श्रीमती रीना देवी चयनित, जाहन सिंह का पुरा में श्रीमती विमलेश तोमर चयनित , परसुपुरा में श्रीमती सुनीता चयनित, पेडा में श्रीमती सीमा राठौर चयनित और श्रीमती रचना शर्मा प्रतीक्षारत, कालाखेता में श्रीमती कमलेश यादव चयनित, खोरी में श्रीमती सोनी मोगिया चयनित, पहाडगढ़ ऊपरी इलाका में श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा चयनित और श्रीमती वेवी बाल्मीक प्रतीक्षारत, बीलगाडा में श्रीमती सरिता जादौन चयनित और श्रीमती रंजना प्रतीक्षारत, माता का पुरा में श्रीमती प्रतिभा सिकरवार चयनित और श्रीमती ऊषा शाक्य प्रतीक्षारत, सिकारीपुरा में श्रीमती सुनीता उपाध्याय चयनित और श्रीमती रंजना शर्मा प्रतीक्षारत, हरज्ञान का पुरा में श्रीमती वविता तोमर चयनित, भवूतीपुरा में श्रीमती रेखा शर्मा चयनित की गई है ।
इसी प्रकार सहायिकाओं हेतु चुन्नीपुरा में श्रीमती मीरा देवी चयनित और कु. आरती प्रतीक्षारत, शंकरपुरा में श्रीमती नीता शर्मा चयनित, किशोर का पुरा में श्रीमती सीमा चयनित, धन्नू का पुरा में श्रीमती सुनीता कुशवाह चयनित, काविलपुरा में श्रीमती शंकुतला चयनित, पठानपुरा में श्रीमती नीरज शर्मा चयनित, चचेडी का पुरा में श्रीमती मनीषा कुशवाह चयनित, धनरूप का पुरा में श्रीमती मनीषा कुशवाह चयनित और श्रीमती लीलावती प्रतीक्षारत, पोईयन का पुरा में श्रीमती गीता कुशवाह चयनित, वीलगाडा में श्रीमती रूमा मल्हा चयनित और श्रीमती भूरी देवी प्रतीक्षारत, उमराय का पुरा में श्रीमती ऊषा कुशवाह चयनित और श्रीमती गुड्डी कुशवाह प्रतीक्षारत, सहजपुर में श्रीमती शीलम देवी चयनित, पंचमपुरा में श्रीमती लीलादेवी कुशवाह चयनित और श्रीमती आशा कुशवाह प्रतीक्षारत, वेदपुरा में श्रीमती वर्फी मल्हा चयनित और श्रीमती विमलेश प्रतीक्षारत, जाहन सिंह का पुरा में श्रीमती सुनीता शाक्य चयनित, परसूका पुरा में श्रीमती अनीता जाटव चयनित, जोगीपुरा में श्रीमती मिथलेश आदिवासी चयनित, रकेरा में श्रीमती मंजेश चयनित, भवूतीपुरा में श्रीमती प्रेमवती चयनित और श्रीमती विमला शर्मा प्रतीक्षारत, कटेला में श्रीमती मीरा कुशवाह चयनित, शिकारीपुरा में श्रीमती रानी शर्मा चयनित, ऊपरी इलाका में श्रीमती मीना चयनित और श्रीमती कुसुम शाक्य प्रतीक्षारत, सुखपुरा नवीन में श्रीमती रामा जाटव चयनित और श्रीमती सविता सिकरवार प्रतीक्षारत, खेडा हुसेनपुर में श्रीमती मंजेश गुर्जर चयनित और श्रीमती रूमाली देवी प्रतीक्षारत और माता का पुरा में श्रीमती मनीषा जाटव चयनित की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें