मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सहायता मंजूर
मुरैना 19 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पांच हितग्राहियों को उपचार हेतू 22 हजार रूपये की सहायता मंजूर की है । ग्राम मांगरोल सबलगढ़ निवासी श्रीमती बैकुंठी रावत को हृदय रोग के उपचार हेतु पांच हजार रूपये, जौरा खुर्द की श्रीमती शकुन्तला किरार को पति के कैंसर रोग के उपचार हेतु सात हजार रूपये, राजा का तौर सबलगढ़ निवासी श्री सुरेशसिंह जादौन और वार्ड क्रमांक 8 सबलगढ़ निवासी श्री अब्दुल रसीद खान को कैंसर रोग के उपचार हेतु तीन-तीन हजार रूपये तथा मांगरोल सबलगढ़ निवासी श्री प्रीतम श्रीवास को इलाज हेतु चार हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें