लापरवाह शिक्षकों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी – कलेक्टर
मुरैना 17 सितम्बर 2007 // राज्य शासन की मंशा है कि सभी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाये । इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही वर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी । यह निर्देश कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत दिवस सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में दिए । इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के.त्रिपाठी, तथा खण्ड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि खंड स्त्रोत समन्वयक यह सुनिश्चित करें कि शिक्षक नियमित रूप से शाला जाये । शाला में शिक्षक की अनियमित उपस्थिति तथा शिक्षण कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर शिक्षक के साथ-साथ संबंधित खण्ड स्त्रोत समन्वयक भी जिम्मेदार माने जायेंगे और उनके विरूध्द भी कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने कहा कि शाला भवन निर्माण, गणवेश, मध्यान्ह भोजन से जुड़े सभी दायित्वों को खण्ड स्त्रोत समन्वयक स्वयं देखे और कमियों को दूर करें । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने आशा व्यक्त की पाठय पुस्तकें सभी जगह वितरित हो गई होंगी । इस संबंध में किसी भी प्रकार की अनियमितता तथा पाठय पुस्तकों की पुस्तकें बाजार में विक्री होने संबंधी शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा और इस का खमियाजा संबंधित को भुगतना पडेंगा । उन्होंने कहा कि सायकिल वितरण कार्य भी शीघ्र पूर्ण करायें । इसके लिए आवंटन आदि में कोई कठिनाई आ रही हो तो जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क स्थापित करें । उन्होने कहा कि शिक्षक विहीन शाला में जब तक शिक्षक की पूर्ति होती है तब तक जहां जो प्रेरक कार्य करता है उसे शाला में पढाने का दायित्व सौपा जाये । उन्होंने इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूहों और आवासीय ब्रिज कोर्स के संबंध में भी जानकारी चाही । श्री त्रिपाठी ने कहा कि डेरा डालों अभियान में इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त न हों । इन्हें अभी से दुरूस्त किया जाये । अभियान के दौरान शिकायतें मिलने पर संबधित के विरूध्द कठोर कार्रवाई की जायेगी । समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2005-06 में स्वीकृत 966 निर्माण कार्यों में से 910 और 2006-07 में स्वीकृत 391 कार्यों में से 223 पूर्ण करायें जा चुके हैं । इस वर्ष की कार्य योजना में 489 निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं । कलेक्टर ने सभी अपूर्ण कार्यों को अभियान चलाकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें