गुरुवार, 20 सितंबर 2007

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

मुरैना 19 सितम्बर 2007 // एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह शहर, ग्रामीण और मुरैना ग्रामीण में जारी अनंतिम सूची के आधार पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पश्चात जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति के अनुमोदन अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।

       जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार परियोजना अम्बाह शहर व ग्रामीण में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर वार्ड 1 में श्रीमती किरन मिश्रा चयनित और श्रीमती रितु कुशवाह प्रतीक्षारत, 2 में श्रीमती कविता लखेरा चयनित और श्रीमती मनोरमा प्रतीक्षारत, 3 में कु. अन्तिमा चयनित और कु. रंजना प्रतीक्षारत, 4 में श्रीमती पूनम चयनित और श्रीमती प्रीती प्रजापति प्रतीक्षारत, 6 में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती सुमन प्रतीक्षारत, 7 में कु.शिल्पी सेंगर चयनित और श्रीमती रजनी शर्मा प्रतीक्षारत, 8 में श्रीमती रेखा शर्मा चयनित और कु. स्वेता माहौर प्रतीक्षारत, 9 में श्रीमती प्रीती करोरिया चयनित और श्रीमती सुमन श्रीवास्तव प्रतीक्षारत, 10 में श्रीमती अंजना सिंह चयनित और कु. राजाबेटी प्रतीक्षारत, 11 में श्रीमती सुनीता चयनित और श्रीमती केशाबाई प्रतीक्षारत, 13 में श्रीमती कीर्ति चयनित और श्रीमती दिव्या प्रतीक्षारत, 14 में श्रीमती विनीता श्रीवास्तव चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, 16 में कु. रूबी जैन चयनित और श्रीमती उष्मा पाण्डे प्रतीक्षारत, ग्राम कन्हई सिंह का पुरा में श्रीमती राधा चयनित, बेताल का पुरा में श्रीमती शशि तोमर चयनित और श्रीमती मंजू तोमर प्रतीक्षारत, ज्वाल सिंह का पुरा में श्रीमती रंजना चयनित और श्रीमती रीना तोमर प्रतीक्षारत, पाराशर की गढ़ी में श्रीमती विनीता देवी चयनित, सींगपुरा में श्रीमती जयश्री चयनित, रानपुर में श्रीमती मंजू जैन चयनित और श्रीमती प्रेमलता प्रतीक्षारत, आदे का पुरा में श्रीमती मनीषा चयनित, हवेली (रिठौना )में श्रीमती माया शर्मा चयनित और श्रीमती श्यामोबाई प्रतीक्षारत, गोठ में कु. ममता चयनित और श्रीमती राधा प्रतीक्षारत, नयापुरा में श्रीमती किरणलता चयनित और कु. हेमा तोमर प्रतीक्षारत, रडुआपुरा में श्रीमती उमा शर्मा चयनित और श्रीमती पिंकी शर्मा प्रतीक्षारत, कदमन का पुरा में श्रीमती साधना चयनित और श्रीमती अर्पणा शर्मा प्रतीक्षारत, चांद का पुरा में श्रीमती रेखा शर्मा चयनित और श्री सुधा प्रतीक्षारत, बानकापुरा में श्रीमती विमला उचारिया चयनित और श्रीमती लतानागर प्रतीक्षारत, दक्षापुर में श्रीमती पिंकी शर्मा चयनित और श्रीमती रेखा कुशवाह प्रतीक्षारत, डगरन का पुरा में श्रीमती कुसुमा चयनित , भडौली में श्रीमती अनिता करौरिया चयनित और श्रीमती रेखा प्रतीक्षारत, डवरई में कु. अंजू शर्मा चयनित और श्रीमती गंगा प्रतीक्षारत, बरेह में कु. रेणू शुक्ला चयनित और श्रीमती फूल माला प्रतीक्षारत, हेवली (जौंहा)में श्रीमती पूनम शर्मा चयनित और श्रीमती उमा शर्मा प्रतीक्षारत, हरजीवन का पुरा में श्रीमती चंचल तोमर चयनित और श्रीमती हेमलता उपाध्याय प्रतीक्षारत, खिरैटा में कु. कमलेश चयनित और श्रीमती राखी शर्मा प्रतीक्षारत, टिकत का पुरा में श्रीमती बविता तोमर चयनित और श्रीमती अनामिका प्रतीक्षारत, भागना में श्रीमती कृष्णा चयनित और श्रीमती माया प्रतीक्षारत, डालसिंह की खोड में श्रीमती सुषमा चयनित, दिमनी में श्रीमती कृष्णा चयनित, दुर्गादास की गढ़ी में श्रीमती नीलम चौहान चयनित और श्रीमती रश्मि प्रतीक्षारत, खजूरी में श्रीमती मायादेवी चयनित और श्रीमती बीना प्रतीक्षारत, भौनपुरा में श्रीमती रामश्री चयनित और श्रीमती सीमा देवी प्रतीक्षारत, मास्टर सिंह का पुरा में श्रीमती साधना चयनित और श्रीमती अनुराधा प्रतीक्षारत, किशोरी का पुरा में श्रीमती संतोषी देवी चयनित, घेर में श्रीमती अरूणा चयनित, कुकथरी में श्रीमती रीना तोमर चयनित और श्रीमती सुमन शर्मा प्रतीक्षारत, भुआ का पुरा में श्रीमती सुमित्रा चयनित और श्रीमती राजकुमारी शर्मा प्रतीक्षारत, चिराईपुरा में श्रीमती लक्ष्मी कुशवाह चयनित और श्रीमती उपासना भदौरिया प्रतीक्षारत, बडापुरा में श्रीमती लक्ष्मी चयनित और श्रीमती शशी तोमर प्रतीक्षारत, मीरन की गढ़ी में श्रीमती पूनम तोमर चयनित और श्रीमती बबीता देवी प्रतीक्षारत, नख्ती में कु. प्रियंका तोमर चयनित और श्रीमती मीनादेवी प्रतीक्षारत, मिसुरन का पुरा में श्रीमती ज्योति शर्मा चयनित, बडफरा में श्रीमती बीनम भटनागर चयनित और श्रीमती समता शर्मा प्रतीक्षारत, जालौनी में श्रीमती कमलेश चयनित और श्रीमती सुनीता देवी प्रतीक्षारत, रतने का पुरा में श्रीमती आशादेवी चयनित, पाली में श्रीमती अनिल कुमारी चयनित और श्रीमती नरेंद्रा देवी प्रतीक्षारत, जौधाराम की गढ़ी में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती सुमिता प्रतीक्षारत, लंग्ड़िया में श्रीमती मंजू जाटव चयनित और श्रीमती अनीता प्रतीक्षारत सूची में शामिल की गई हैं । 

       इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रूप में परियोजना अम्बाह के वार्ड 1 में श्रीमती मंजू बाई चयनित, 2 में श्रीमती ममता शर्मा चयनित, 3 में श्रीमती सोमवती चयनित, 4 में श्रीमती सुनीता शर्मा चयनित, 6 में श्रीमती ममता वर्मा चयनित और सरोज प्रतीक्षारत, 7 में श्रीमती अर्चना चयनित और श्रीमती मंजूलता प्रतीक्षारत, 8 में श्रीमती रेखा चयनित, 9 में श्रीमती सीमा चयनित और श्रीमती रूमा प्रतीक्षारत, 10 में श्रीमती प्रेमा चयनित और श्रीमती उषा प्रतीक्षारत, 11 में श्रीमती संगीता चयनित, 13 में श्रीमती कुसमा गुर्जर चयनित, 14 में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, 16 में फरजाना बेगम चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, ग्राम छिद्दे का पुरा में श्रीमती उमा देवी चयनित और श्रीमती रामदुलारी प्रतीक्षारत, पतारा में श्रीमती मीरो प्रजापति चयनित, जोहाकला में श्रीमती शिमला चयनित और कु. रीता प्रतीक्षारत , ज्वालसिंह का पुरा में श्रीमती गुड्डी चयनित, रानपुर में श्रीमती बेबी शर्मा चयनित और कु. मनीषा शर्मा प्रतीक्षारत, हवेली में श्रीमती पार्वती चयनित और श्रीमती रीना शर्मा प्रतीक्षारत, चिरपुरा में कु. लक्ष्मी बाई चयनित और श्रीमती ममता देवी प्रतीक्षारत, गोठ में अनीता बाई चयनित और श्रीमती ममता शर्मा प्रतीक्षारत, नयापुरा में श्रीमती रेखा चयनित और श्रीमती सरोज प्रतीक्षारत, रडुआपुरा में श्रीमती साधना तोमर चयनित और श्रीमती रेखा प्रतीक्षारत, कदमन का पुरा में श्रीमती सविता चयनित और श्रीमती नैनादेवी प्रतीक्षारत, दक्षापुर में श्रीमती मुन्नी बघेल चयनित और श्रीमती राजाबेटी प्रतीक्षारत, भडौली में श्रीमती रूमाबाई चयनित और श्रीमती बेबी प्रतीक्षारत, बरेह में श्रीमती मधुलता चयनित और श्रीमती मीना देवी प्रतीक्षारत, टिकत का पुरा में श्रीमती स्नेहलता चयनित और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षारत, भोलाराम का पुरा में श्रीमती राधादेवी चयनित और श्रीमती सुमन प्रतीक्षारत, अमरिष पुरा में श्रीमती  शिमला चयनित और श्रीमती ममता प्रतीक्षारत, भागना में श्रीमती मायारानी चयनित, भदौरिया पुरा में श्रीमती रजनी चयनित, दिमनी में श्रीमती अंजू चयनित, दुर्गादास की गढी में श्रीमती मिथलेश चयनित और श्रीमती सुषमा प्रतीक्षारत, खजूरी में श्रीमती सावित्री चयनित और श्रीमती रिंकी देवी प्रतीक्षारत, भौनपुरा में श्रीमती अनीता शर्मा चयनित और श्रीमती ममता प्रतीक्षारत, मास्टर सिंह का पुरा में श्रीमती सावित्री देवी चयनित और श्रीमती सविता प्रतीक्षारत, किशोरी का पुरा में श्रीमती पुष्पा देवी चयनित, घेर में श्रीमती लक्ष्मी देवी चयनित, भुआ का पुरा में श्रीमती निर्मला देवी चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, चिराईपुरा में श्रीमती चमेली चयनित, बड़ापुरा में श्रीमती कमलावाई चयनित, मीरन की गढ़ी में श्रीमती रन्नीदेवी चयनित और श्रीमती सुधादेवी प्रतीक्षारत, नख्ती में श्रीमती नीलम चयनित, मिसुरन का पुरा में श्रीमती बतेस्वरी चयनित, भोलाराम का पुरा में श्रीमती रेखा देवी चयनित, बडफरा में श्रीमती शरवती चयनित और श्रीमती मंजू प्रतीक्षारत, जालौंनी में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती रिंकी प्रतीक्षारत, पाली में श्रीमती रामकली चयनित और श्रीमती सुधा देवी प्रतीक्षारत, जौधाराम की गढ़ी में श्रीमती खिलौनी चयनित और श्रीमती मीना प्रतीक्षारत, लंगड़िया में श्रीमती ऊषा शर्मा चयनित और श्रीमती शीलादेवी प्रतीक्षारत, संजय नगर में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती लता प्रतीक्षारत सूची में शामिल हैं ।

       परियोजना मुरैना ग्रामीण में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतु ग्राम पलिया का पुरा में अर्चना डण्डोतिया चयनित और चन्द्रकला प्रतीक्षारत, चुरहेला में जनक कुमारी चयनित, तुस्सी का पुरा में ललिता शर्मा चयनित और हेमलता तोमर प्रतीक्षारत, भोजा का पुरा में श्रीमती शुशीला चयनित, चन्दू का पुरा में चन्द्रप्रभा तोमर चयनित, हरीसिंह का पुरा में पूनम श्रीवास चयनित और कोमेश गुर्जर प्रतीक्षरत, नन्दे का पुरा में संजू यादव चयनित और लक्ष्मी कुशवाह प्रतीक्षारत, हरफूल का पुरा में उषा कुशवाह चयनित, जरेरूआ खुर्द में सुमन शर्मा चयनित, जगतपुर में सीमा शर्मा (मेहेश चन्द्र शर्मा ) चयनित और सीमा शर्मा (अरबिंद शर्मा )प्रतीक्षारत, प्रेम नगर में मिथलेश सोनी चयनित और उषा कोशल प्रतीक्षारत, सेल्टेक्स बैरियर में अनीता कुशवाह चयनित और उर्मिला शाक्य प्रतीक्षारत, खेडा मेवदा में सरोज चयनित और रीता उतप्रेती प्रतीक्षारत,हमचन्द पुर में अंजू राठौर चयनित और शिवओम प्रतीक्षारत, गंगापुर में राधा सिकरवार चयनित और कुसुम कुशवाह प्रतीक्षारत, हरिसिंह का पुरा में सुरेखा नरवरिया चयनित और मिथलेश प्रतीक्षारत, मुंशी का बाग में रजनी सरल चयनित और संतोष तोमर प्रतीक्षारत चयनित चयनित सूची में शामिल गई है । 

       परियोजना मुरैना ग्रामीण में आंगनवाडी सहायिका के पद हेतु ग्राम गोठीयापुरा में सुनीता चयनित, मुंशी का बाग में बादामी चयनित और ममता प्रतीक्षारत, नन्दे का पुरा में मिथलेश यादव चयनित, हरफूल का पुरा में उषा कुशवाह चयनित और सुनीता शर्मा प्रतीक्षारत, बाबरखेडा में रामलिखोनी चयनित, गंगापुर में गीता जाटव चयनित और सुमन प्रतीक्षारत, सुहेले का पुरा में मीरा जाटव चयनित और राजकुमारी प्रतीक्षारत, जरेरूआ खुर्द में गीता शर्मा चयनित, प्रेम नगर में पिंकी चयनित और सुनीता प्रतीक्षारत, खेडामेवदा में रेखा चयनित और रीता उतप्रेती प्रतीक्षारत, भोजा का पुरा में महादेवी चयनित, तुस्सी का पुरा में रामबेटी चयनित और नर्मदावाई प्रतीक्षारत, विसनपुर में सुनीता चयनित और ऊषा प्रतीक्षारत सूची में शामिल की गई है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :