मामूली बिबाद पर युवती की मारपीट
मुरैना.(दैनिक मध्यराज्य)..मामूली बिबाद पर बडोखर में गत दिवस एक युवती के साथ नामजद आरोपियों ने मारपीट कर चोट पहुंचाई और धमकाया पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस थाना सिविल लाईन के अनुसार बडोखर में रहने वाली सुमन पत्नी जगदीश प्रसाद शर्मा उम्र 35 बर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी मोहन श्याम अनुराग नंदकिशोर सभी जाति डण्डोतिया निवासी बडोखर ने उसके घर पर आकर मारपीट की और जानसे मारने की धमकी दी पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ धारा 323,294,506वी 34 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें