बाईक की टक्कर से एक घायल
मुरैना.कैलारस में गत दिवस बाईक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया पुलिस ने लापरवाह चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पहाडगड रोड पर बाईक क्रमांक एमपी07 आरजे 6338 के चालक ने लापरवाही से चलाकर मनीष शाक्य उम्र 19 बर्ष निवासी बीरमपुर को टक्कर मार कर घायल कर दिया पुलिस ने चालक के बिरूद्ध धारा 279,337, का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें