वाहनों पर प्रेस और पुलिस शब्द का अनाधिकृत उपयोग
मुरैना 18 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य) विजयपुर..शहर में आज कल अधिकांश वाहनों पर पुलिस और प्रेस शब्द का चालक अनाधिकृत रूप से उपयोग कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे हो या फिर भारी वाहन सभी पर प्रेस या फिर पुलिस शब्द अंकित मिलेगा। कई वाहन चालक तो गैरकानूनी कारोवार में लगे है जिन पर प्रेस और पुलिस शब्द अंकित हैं पुलिस प्रशासन ने समय रहते अनाधिकृत रूप से प्रेस व पुलिस शब्द का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के बिरूद्ध कार्यवाही करने की जरूरत है। शहर में कई ऐसे भी दुपईया और चार पईया वाहन है जिन्होने पुलिस के सायरन को भी हॉर्न के रूप में उपयोग कर रहे है। पुलिस प्रशासन को चाहिये कि ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनके बिरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें