मंगलवार, 15 सितंबर 2009

मुरैना के टी.आई. सोनकिया का जनता ने सम्‍मान व अभिनन्‍दन किया Atar Singh Dandotiya

मुरैना के टी.आई. सोनकिया का जनता ने सम्‍मान व अभिनन्‍दन किया

Atar Singh Dandotiya

मुरैना 14 सितम्‍बर आज सायं शहर के मालगोदाम रोड स्थित निकी हैलो पाइण्‍ट सेण्‍टर पर मुरैना सिटी कोतवाली के टी.आई श्री के.डी; सोनकिया का नागरिक अभिनन्‍दन व सम्‍मान किया गया ।

सोनकिया को दूसरी बार राष्‍ट्रपति पुरूस्‍कार प्राप्‍त होने पर गौरव स्‍वरूप निकी हैलो पॉइण्‍ट के संचालक राजेन्‍द्र मुदगल और आसपास के व्‍यावसायियों ने सामुहिक रूप से सोनकिया का माल्‍यार्पण कर व शुभकामनायें एवं बधाई देकर नागरिक सम्‍मान व अभिनन्‍दन किया ।  

 

कोई टिप्पणी नहीं :