ऋषीश्वर समाज संयोजन समिति की बैठक 20 को
मुरैना 18 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य) ऋषीश्वर समाज संयोजन समिति की बैठक बीस सितंवर को ग्राम बीरमपुरा में होने जा रही है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि बैठक में सामाजिक एकता आर्थिक राजनैतिक बौद्ध बिकास आदि बिषयों पर बिचार बिर्मश किया जावेगा। ग्राम बीरमपुरा में 20 सितंवर दोपहर 12 बजे होने वाली उक्त बैठक में समाज बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अध्यक्ष ने अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें