शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

सुरा प्रेमियों द्वारा दो जगह फसाद (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सुरा प्रेमियों द्वारा दो जगह फसाद

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) शराव के लिये दो जगहों पर सुराप्रेमियों द्वारा मारपीट की गई जिसमें दो लोग घायल हो गये पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र ऐचवाडा तिराहे पर आरोपी सोनू पुत्र रणवीर जादौन निवासी देवरा रामपुर ने रामराज रावत कीरतपुर से शराव के लिये पेसे मांगे न देने पर आरोपियों ने मिलकर   मारपीट कर  जान से  मारने की धमकी दी पुलिस ने रामराज की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध धारा 327,323,294,34 का मामला कायम कर लिया है।

शराव के लिये मारपीट करने की दूसरी घटना सवलगढ थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्होली जहा पर कीरतपुर निवासी राजेश नामक युवक से आरोपी करू पुत्र सियाराम रामदीन पुत्र रामजीरावत रामप्रकाश पुत्र रघुनंदन रावत निवासी कुल्होली ने शराव के लिये पांच सौ रूपयों की मांग की गई न देने पर  आरोपियों ने राजेश की मारपीट कर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी गईसवलगढ थाना पुलिस ने पुरियादी की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध धारा 327,323,294,34 का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :