शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

बिहिप व बजरंग दल की जिला बैठक गौ रक्षा हेतु भर्ती अभिायन चलाने का निर्णय (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बिहिप व बजरंग दल की जिला बैठक गौ रक्षा हेतु भर्ती अभिायन चलाने का निर्णय

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) बजरंग दल संयोजक सोनू परमार ने बताया विहिप व बजरंग दल की जिला बैठक पंचायती धर्मशाला में सम्पन्न हुई। जिसमें बजरंग दल के प्रांन्त संयोजक पप्पू वर्मा, विहिप प्रांतीय उपाध्यक्ष मातादीन गोयल, विहिप जिलाअध्यक्ष अंगद राजौरिया, जिला संगठन मंत्री धर्मसिंह बाघेला ग्वा. के उपाध्यक्ष रघुनन्दन अग्रवाल उपस्थित थे।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक पप्पू वर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म की व संस्कृति रक्षा गौरक्षा के लिए बजरंग महाभर्ती अभियान 25 सितम्बर तक चलेगा जिसमें पूरे जिले में 5 हजार कार्यकर्ता बनाऐ जायेगे। जिसमें बजरंग दल के संयोजक सभी वार्डो में बनाये जायेगे। विजयशदमी पर सभी प्रखण्डो पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम होगा हर प्रखण्ड पर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम होगे। अगले माह गौ शिवमंगल यात्रा में सभी विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता भाग लेंगे। समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को बजरंग दल से जोड़ा जायेगा इसके लिए विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष मातादीन गायेल ने कुछ प्रखण्डो के नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की। बैठक में उपस्थित बजरंगदल के संयोजक सोनू परमार,महेश डण्डौतिया, शिवराम सिकरवार, संजीव खेमरिया, मुकेश शर्मा गिर्राज डण्डौतिया रामऔतार शर्मा हरिबाबू शर्मा, श्री बल्लभ पटेल संतोषीलाल मरैया छोटे लाल राठौर लक्ष्मीनारायण यादव शुक्ला अरूण शर्मा धमेन्द्र दातरे, योगेश सिकरवार, पवन शर्मा, सतेन्द्र राजपूत, बन्टी गुर्जर, आदि।

 

कोई टिप्पणी नहीं :