बोलेरो की टक्कर से युवक घायल
मुरैना 18 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य)..बुलोरो जीप की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया घटना जिले के पहाडगड थाना क्षेत्र के ग्राम ठाटीपुरा की है। पुलिस ने चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम ठाटीपुरा निवासी बसंता उर्फ बसंत पुत्र किशन गुर्जर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बलोरो जीप क्रमांक एमपी06वी-1743 के चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मारदी जिससे वह चोटिल हो गया पुलिस ने जीप चालक दीपू सिकरवार निवासी कोट सिरथरा के बिरूद्ध धारा 279,337, का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें