दौराने इलाज तीन की मौत
मुरैना. दौराने इलाज नपा के पम्प आपरेटर समेत तीन की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोरसा नगर पालिका में पदस्थ पम्प आपरेटर पूरन सखवार उम्र 40 बर्ष को पम्प चलाने के दौरान बिजली का करंट आ गया था गंभीर हालत में इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया जहा पर उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
दिमनी में सुमन पत्नी रामसिंह तोमर उम्र 23 बर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने शरीर पर कैरोसिन डाल कर आग लगा ली परिजनों ने गंभीर रूप से जली युवती को इलाज हेतु जिला अस्पताल में दाखिल कराया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार जिले के पहाडगड थाना क्षेत्र के ग्राम मामचौन में मई 09 को कोका बाई पत्नी माखन धाकड उम्र 40 बर्ष को घर में कार्य करते समय किसी काले सर्प ने काट लिया। युवती के परिजनों ने इलाज हेतु जयारोगद अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया जहा पर युवती की दौराने इलाज मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें