आमजन की समस्यओं को दी जावेगी प्राथमिकता- मौर्य
मुरैना.. नवागत नगर पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने अपनी प्राथमिकतां गिनातें हुऐ कहा कि मै शहर की आम जनता के लिए हर समय सहज और सरल रूप से उपलब्ध रहूंगा मुझे जब भी किसी घटनाक्रम के बारे में सूचना मिलेगी तो प्राथमिकता के साथ घटना स्थल पर पहुचकर कार्रवाही करूगा। श्री कमल मौर्य ने आज दोपहर अपने कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान अपना स्वयं का परिचय देते हुए सभी पत्रकारों से भी रू-ब-रू हुऐ। कमल मौर्य ने मुरैना 4 सितम्बर को पदभार ग्रहण किया मूल रूप से ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के रहने वाले मौर्य है उन्होंने सन 1998 में एमपीपीएसी की परीक्षादी और वे 2001 के बैच में डीएसपी हो गये। पहली प्राथमिकता शिवपुरी में हुई, उसके बाद नरवर,छतरपुर की बड़ा मल्हरा एसडीओपी रहने बाद बैतूल के सारणी में एसडीओ पद से हाल ही में स्थानांतरित होकर मुरैना आए है। चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जो भी कार्य सौंपे जायेगे उनका भी पूरी शालीनता और जिम्मेदारी से निर्वहन कंरूगा। श्री मौर्य ने कहा कि यातायात व्यवस्था में कुछ परिवर्तन की जरूरत है ऑटो चालाक ो को टे्रस में रहने की हिदायत दी जायेगी और आम जन के सुझाव पर पूर्ण रूप से विचार किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें