गुरुवार, 17 सितंबर 2009

पीएसीएल कम्पनी से मुरैना में विजय राठौर का पलायन (दैनिक सांध्‍य उदयदेश)

पीएसीएल कम्पनी से मुरैना में विजय राठौर  का पलायन

मुरैना. 16 सितम्‍बर 09 (दैनिक सांध्‍य उदयदेश)  पीएसीएल इंडिया कम्पनी नई दिल्ली की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगते है कम्पनी से वर्कर एवं एजेण्टों का पलायन शुरू हो गया है। कम्पनी की मुरैना शाखा के सीआर ई एम विजय सिंह राठौर समेत 500 वर्करों ने कम्पनी को टाटा , वाय-वाय कर अन्य कम्पनियों का दामन थाम लिया है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी के एसआरईएम विजय राठौर महेश कुमार राठौर एसआर आईओ अशोक कुमार राठौर वाकेलाल राठौर श्री कृष्ण सिंघल डीओं समेत करीब 500 वर्करों ने पीएसीएल को टाटा बाय बाय  कह दिया है। विजय राठौर ने जनरल मेनेजर को भेजे अपने इस्तीफे में आरोप लगाया है कि गत वर्ष 13 वर्ष से पर्ल्स कम्पनी में तन-मन से कार्य कर

 कर रहे थे लेकिन कम्पनी की गलत नितियों से सभी लोग मानसिक रूप से त्रस्त हो चुके थे समय पर पेमेन्ट ना मिलना एवं कमीशन वर्कर का समय पर ना मिलना आदि समस्याओं के कारण में और मेरी टीम के समस्त लीडरों में पल्स कम्पनी को दो माह पूर्व स्तीफा दे दिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :