बामौर में सब्जी मंडी की नवीन ब्यवस्था
मुरैना 18 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य) बानमोर.न्यू मार्केट के पीछे स्थित नवीन सब्जी मण्डी में सभी विक्रेताओं द्वारा अपनी अपनी दुकानें स्थापित करली है।
सौ से अधिक सब्जी विक्रेताओं ने प्राइवेट बिल्डर से जमीन खरीद कर चबूतरे बनवा लिए है। जिन पर वे अपनी अपनी दुकानें लगा रहे है। विल्डर द्वारा सब्जी विके्रताओं के लिए बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करा दी गई है पूर्व में ये दुकान भैरव मार्केट में लगती थीं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें