दहेज लोभी पति ने ववीता को पीटा
मुरैना.(दैनिक मध्यराज्य) दहेज लोभी पति ने गत दिवस अपनी पत्नी की मारपीट कर प्रताडित किया घटना सांसद अशोक अर्गल वाली गली दत्तपुरा की है पुलिस ने पीडिता के पति समेत दो के बिरूद्ध मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ववीता पत्नी लालसिंह जाटव उम्र 20 बर्ष ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति लालसिंह तथा सोनेराम जाटव सिंगल बस्ती ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताडित किया पुलिस ने उक्त आरोपियों के बिरूद्ध धारा 498 ए 323,का मामला कायम कर प्रकरण को बिबेचना में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें