अ.भा.मजदूर सेवा संगठन ने मनाई विश्व कर्मा जंयती
मुरैना 18 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य) अखिल भारतीय मजदूर सेवा संगठन ने गुरूवार को जौरा क्षेत्र के ग्राम करैरा चिन्नौनी में भगवान विस्व कर्मा की जंयती का आयोजन किया । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम राठोर के मुख्यआतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष रामदुलारे शर्मा ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में संगठन के जिला अध्यक्ष थान सिंह कुशवाह मंचासीन थे। कार्यक्रम में मौजूद अनेक मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिये संगठन की ओर से सघर्ष करने का संगठन के पदाधिकारियों ने मजदूरों से बादा किया । विस्व कर्मा जी के चित्र पर सर्व प्रथम फूलमाला चढाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान विस्वकर्मा के जीवन प्रकाश डाला । कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष जौरा नवाव सोलंकी सवलगढ बसंतकुमार भारद्वाज पूर्व सरपंच गजाधर सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें