शनिवार, 19 सितंबर 2009

हाईवे पर आवारा मवेसियों का जमघट (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हाईवे पर आवारा मवेसियों का जमघट

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बामौर..हाईवे पर  आवारा मवेसियों का रात के समय जमघट लगा रहने से आये  दिन मवेसी दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है। वाहनों की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा रही मवेसियों में अधिकांश गाय हैं। विगत दिनों बनमोर थाने के समीप एक साथ 5 अज्ञात वाहन की टक्कर से मार दी गई।

विदित हुआ है कि पशु मालिक रात्रि के समय अपने अपने पशुओं को छोड़ देते है जिससे यहा जमावड़ा लगा रहता है। नगर पालिका सीएमओं से नागरिकों द्वारा आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बन्द करने की मांग की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :