गोहद में कांग्रेस की जीत पर यादव , ने माना मतदाताओं का आभार
मुरैना.(दैनिक मध्यराज्य) .गोहद बिधान सभा के उप चुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए शहर काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री फेरन सिंह यादव ने बिधान सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार माना है। श्री यादव ने कहा है कि अ.भा.कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की नीतिओं तथा महासचिव राहुल गांधी की कड़ी मेहनत से लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सफलता हासिल हुई थी उसी प्रकार गोहद बिधान सभा के उप चुनाव में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा चम्बल अंचल में कराये गये बिकास कार्यो पर जनता ने मुहर लगाई साथ ही भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया। श्री यादव ने पूर्व निर्वाचित बिधायक रणवीर जाटव को बधाई देते हुए मतदाताओं का आभार ब्यक्त किया है। और आशा ब्यक्त की है कि वह स्व.माखन जाटव के अधूरे कामों को पूरा कर क्षेत्र की जनता की ईमानदारी से सेवा करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें