गुरुवार, 17 सितंबर 2009

कृषि उपज की अंतर्राज्यीय मुरैना जांच चौकी अब मण्डी बोर्ड के अधीन

कृषि उपज की अंतर्राज्यीय मुरैना जांच चौकी अब मण्डी बोर्ड के अधीन

Bhopal:Wednesday, September 16, 2009

प्रदेश की कृषि उपज की वर्तमान मुरैना जांच चौकी अब मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधीन होगी। आगरा-मुम्बई मार्ग (ए.बी.रोड) पर मुरैना नाके पर स्थित इस अंतर्राज्यीय जांच चौकी पर अब तक प्रशासनिक नियंत्रण कृषि उपज मण्डी समिति मुरैना का होता था।

मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित इस जांच चौकी पर प्रशासनिक नियंत्रण को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदेश मण्डी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विवेक अग्रवाल ने जारी किये हैं। मुरैना कृषि उपज जांच चौकी पर पदस्थ अधिकारियों को कृषि उपज मण्डी अधिनियम के अंतर्गत लेखे पेश करने के आदेश देने, कृषि उपज के प्रवेश, निरीक्षण और अधिग्रहण, अधिसूचित कृषि के वाहन रोकने और कृषि उपज विपणन के नियमन एवं प्रवर्तन की शक्तियां प्राप्त होगी।

मण्डी बोर्ड के अधिकारी तथा जिला कलेक्टर इस जांच चौकी में पदस्थ स्टॉफ तथा उनके कामकाज की नियमित समीक्षा के साथ-साथ आकस्मिक निरीक्षण कर सकेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :