सूअरों से बाजरा की फसल हुआ नुकसान
मुरैना. सूअरों से बाजरा की फसल में नुकसान कराने से रोका तो किसान को सुअर पालकों ने गाली गलोच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रामपुरकला निवासी खरगा पुत्रमुल्लाराम शाक्य उम्र 35 बर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बाजरा के खेत में आरोपी बाबू मांगी दुलारे धांदू बनबारी रामकिशोर सीपर ने सूअर छोड दिये जिससे फसल को नुकसान हुआ मना करने पर आरोपियों ने मां बहिन की गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी गई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 440,294,506 वी का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें