शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

अनियंत्रित ट्रेक्टर को पुलिस ने पकड़ा, गंज की घटना की पुर्नावृत होते-होते बची (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अनियंत्रित ट्रेक्टर को पुलिस ने पकड़ा,  गंज की घटना की पुर्नावृत होते-होते बची

मुरैना.(दैनिक मध्‍यराज्‍य) रेत से भरी टै्रक्टर ट्राली एम एस रोड़ पर अनियंत्रित होने से कुछ समय के लिये अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया सूचना मिलने पर पुलिस ने अनियंत्रित टेक्ट्रर ट्राली को कमिश्नर कार्यालय के सामने पकड़ कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस  तत्परता से कार्यवाही नहीं करती तो आज गंज की घटना की पुर्नावृत हो जाती गंज में रेत से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो लोगो की जान ले ली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना नम्बर के ट्रैक्टर चोरी का रेत भरकर शहर में प्रवेश करने वाले ट्रैक्टर  चालक सतवीर पुत्र रामप्रकाश गुर्जर निवासी गडौरा ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से ट्रैक्टर को  दौडाया गाडी में टक्कर मारी और ट्रेफिक सूबेदार चालक को पकड़ने के प्रयास में ट्रेक्टर पर सवार हुआ, मगर चालक सूबेदार समेत ट्रैक्टर का लेकर एबीरोड की ओर भागा पुलिस ने पीछा करने पर भी चालक ने ट्रेक्टर को नही रोका तो पुलिस ने ट्रेक्टर के टायर मे गोली मार दी जिससे टै्रक्टर कमिश्नर कार्यालय के सामने रूक गया और पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाली पुलिस ने चालक सतवीर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :