बाजरा के खेत में युवती से किया बलात्कार
मुरैना.(दैनिक मध्यराज्य) पोरसा क्षेत्र में गत दिवस बाजरा के खेत में शैच के लिये गई एक युवती के साथ नामजद आरोपी ने जबरन दुष्यकृत किया पुलिस ने मामला कायम कर लिया घटना रिठावली के हार की है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रिठावली के हार में गत दिवस गांव की युवती भूरीबाई पत्नी शोभराम बघेले उम्र 28 बर्ष (बदला हुआ नाम) शौच के लिये गई थी बाजरा के खेत में पहिले से ताक लगाये बैठे बिदोली बघेले ने युवती को दवोच लिया और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला घर पहुंने पर युवती ने परिजनों को घटना से अबगत करया तो परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध धारा 376 का मामला कायम कर पीडिता का अस्पताल में मेडीकल परीक्षण कराया। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे बिबेचना जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें