रविवार, 2 अगस्त 2009

मुरैना : नवनिर्मित न्‍यायालय कक्षों का लोकार्पण आज मुख्‍य न्‍यायाधिपति करेंगे

मुरैना : नवनिर्मित न्‍यायालय कक्षों का लोकार्पण आज मुख्‍य न्‍यायाधिपति करेंगे

मुरैना 2 अगस्‍त 09, जिला एवं सत्र न्‍यायालय के रजिस्‍ट्रार श्री अरविन्‍द कुमार जैन द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि आज 2 अगस्‍त को प्रात: 9 बजकर 40 मिनिट पर म.प्र. उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधिपति श्री अनंग कुमार पटनायक सपत्‍नीक कार द्वारा ग्‍वालियर से मुरैना पहुँचेंगे ।

श्री पटनायक जिला न्‍यायालय मुरैना में नवनिर्मित न्‍यायालय कक्षों के लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगें व न्‍यायालय परिसर में वृक्षारोपण करेंगे ।

कार्यक्रम संपन्‍न होने के उपरान्‍त दोपहर 12 बजे श्री पटनायक वापस ग्‍वालियर की ओर प्रस्‍थान करेंगें ।   

 

कोई टिप्पणी नहीं :