दहेज प्रताडना से तंग आकर की थी राधा ने आत्महत्या ...मर्ग जांच के बाद दहेज हत्या का मामला कायम
मुरेना 3 अगस्त 09, (दैनिक मध्यराज्य) दहेज प्रताडना से तंग आकर राधा नामक युवती ने गले में फंासी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली पुलिस ने मर्ग जांच के बाद म्तका के ससुरालजनों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है घटना सुमावली थाना क्षेत्र के ग्राम रेतुअन का पुरा की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई 09 को ग्राम रेतुअनकापुरा निवासी राधा पत्नी दीवान कुशवाह उम्र 22 बर्ष ने गले में फंासी का फंदा डालकर आत्महत्या करली थी पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू की जांच में राधा की मौत के लियेप्रथम बिबेचना में उसके ससुरालवालों को जिम्मेदार माना जिन्होने दहेज की मांग को लेकर राधा को इतना प्रताडित किया कि उसे आत्महत्या करने के लिये मजबूर होना पडा।
पुलिस ने मर्ग जांच के बाद गत दिवस आरोपी दीवान पति तथा संतों पत्नी शिवचरन कुशवाह व नरेश के बिरू द्ध धारा 304वी 498ए 34 तथा दहेज एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें