मंगलवार, 4 अगस्त 2009

पैन्शनर्स एसो.की बैठक सम्पन्न (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पैन्शनर्स एसो.की बैठक सम्पन्न

मुरेना 3 अगस्‍त 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) प्रान्ताध्यक्ष श्री एनपीशर्मा ने बताया कि शासन की पेंशनरों को छठवें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा पेंशनरों की एकता और सामूहिक शक्ति व आक्रोश का परिणाम हैं। अब ऐसोसियेशन का यह प्रयास है कि 1.09.2008 से देय ऐरियर का भुगतान सभी पेन्शनरों को दशहरे से पूर्व प्राप्त हो जावे। दिनांक 1.1.2006 से 31.8.2008 तक 32 महीने के ऐरियर के लिये पुन: संघर्ष  करना पडेगा। संघर्ष की रूप रेखा बताने तथा संघर्ष के लिये आर्थिक योगदान के सम्बन्ध में एक बैठक दिनांक 09 को दिन रविवार को सायं चार बजे स्थान नगरपालिका प्रांगण में बुलाई गई है। जिला अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, महामंत्री गोपालदास गर्ग जी, कोषाध्यक्ष ओपी पलिया, आदि एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने सभी संर्घो एवं पेन्शनरों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने  की अपील की है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :