मंगलवार, 4 अगस्त 2009

मारपीट की घटनाओं में दो घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मारपीट की घटनाओं में दो घायल

मुरेना 3 अगस्‍त 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  आपसी बिबाद को लेकर दो जगहों पर हुई  मापीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है घटना जिले के पहाडगड़ और रामपुर थाना क्षेत्र की हैं।

पुलिस सूत्रों  से मिली  जानकारी के अनुसार ग्राम नवलपुरा में रहने वाले दयाराम आदिवासी और हजारी रामवीर आदिवासी के बीच किसी बात को लेकर हुए बिबाद पर आरोपी हजारी व रामवीर ने दयाराम की मारपीट  कर जानसे मारने की धमकी दी  पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार  रामपुरकला थाना क्षेत्र के ग्राम नंदापुरा में आरोपी हरी रघुराज  कामता कुशवाह ने  एक राय होकर फरियादी श्रीलाल कुशवाह की लाठी डंडों से  मारपीट कर चोट पहुंचाई और धमकाया पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :