मंगलवार, 4 अगस्त 2009

मैक्स की टक्कर से महिला घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मैक्स की टक्कर से महिला घायल

मुरेना 3 अगस्‍त 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अंबाह रोड पर गत दिवस मैक्स जीप की चपेट में आने से  एक महिला घायल  हो  गई। पुलिस के अनुसार मैक्स जीप क्रमांक एमपी 06-1392 के चालक ने तेजी व  लापरवाही से चलाकर रामबाई पत्नी छोटे निषाद को टक्कर मारदी जिससे उस कोगंभीर चोट लगी नहर के पास हुई उक्त दुर्घटना के लिये जिम्मेदार  जीप चालक के बिरूद्ध पुलिस थाना दिमनी ने धारा 279,337 का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :